सही वक्त पर करें गन्ने की बुवाई, तभी होगी अधिक कमाई

हरियावां : जनपद हरदोई के शाहाबाद तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्रामसभा भीठी नेवादा के गोकुलपुरवा में आज दिनांक 31.08.2020 को डी सी एम श्रीराम शुगर मिल के सहायक गन्ना प्रबंधक श्री तिलक सिंह द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर कृषक संतपाल पुत्र नेता के खेतों पर मानसून गन्ना बुवाई ट्रेंच बिधि से कराई गई. इस अवसर पर उन्होंने कृषकों को बताया कि गन्ने का अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए अपने खाली खेतों में बुवाई करने का यह उचित समय है.

गन्ने की बुवाई एक आंख के टुकड़े के द्वारा करें. इससे किसान भाई को बीज की बचत एवं जमाव भी शत-शत प्राप्त होता है. तिलक सिंह ने गन्ने के साथ-साथ सह- फसल के बारे में विस्तार से बताया तथा खाली पड़े स्थान में सह फसल जैसे आलू ,चना ,सरसों, मटर मसूर आदि की बुवाई करें. अपने खेतों की गहरी जुताई कराएं तथा गन्ने की बुवाई अपने बीज तथा मृदा शोधन के उपरांत ही कराएं. इस मौके पर गन्ना विभाग के सुपरवाइजर ललित मिश्रा व कृषक मनोज कुमार रमाकांत सर्वेश कुमार ,रामू ,सुरेश,अवनीश कुमार,आदि समस्त कृषक मौजूद रहे।