पूर्व सैनिकों के कल्‍याण से संबंधित शिकायतों के निपटारे और समाधान में प्रगति की समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पूर्व सैनिकों के कल्‍याण से संबंधित शिकायतों के निपटारे और समाधान में प्रगति की समीक्षा की है। वे कल नई दिल्‍ली में आईसीटी आधारित मल्‍टीमॉडल प्‍लेटफार्म-प्रगति के जरिये 25वें संवाद की अध्‍यक्षता कर रहे थे। उन्‍होंने कम से कम समय में पूर्व सैनिकों की समस्‍याओं और शिकायतों को दूर करने के तरीको को बेहतर बनाने की जरूरत पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री ने रेल, सड़क, पेट्रोलियम, बिजली, कोयला, शहरी विकास तथा स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण के क्षेत्र में 10 बुनियादी परियोजनाओं के कार्यान्‍वयन में प्रगति की भी समीक्षा की। ये परियोजनाएं उत्‍तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, ओडि़शा, आंध्र प्रदेश, गुजरात और महाराष्‍ट्र सहित विभिन्‍न राज्‍यों में चलाई जा रही हैं। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर अमल में प्रगति की भी समीक्षा की। उन्‍होंने अनुसूचित जनजातियों के छात्रों के लिए शुरू की गई राष्‍ट्रीय फेलोशिप और उच्‍च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति योजना की भी समीक्षा की।