स्वच्छता का उपहार अभियान के अन्तर्गत आर्यकन्या महाविद्यालय मे कार्यशाला का आयोजन

"स्वच्छता का उपहार" अभियान के अन्तर्गत दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को नगर पालिका परिषद हरदोई स्थित आर्यकन्या महाविद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों को Source Segregation हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गई। जिसमे गीले कचरे को हरे डस्टबिन में तथा सूखे कचरे को नीले डस्टबिन में डाला जाए,3R प्रिंसिपल, होम कम्पोस्टिंग ,जीरो वेस्ट इवेंट ,सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बहिष्कार व कपड़े के बने थैलों के प्रयोग व कचरे के निस्तारण के बारे में विस्तृत जानकारी स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा दी गयी। तत्पश्चात गीले व सूखे कचरे के सम्बंध में प्रश्नोत्तरी अयोजित की गई व प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया, शिक्षिकायें,प्रभारी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन व लगभग 130 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।