यातायात गोष्ठी का हुआ आयोजन

सिराथू, कौशांबी : यातायात माह नवंबर में वाहन चालकों की सुविधा के लिए यातायात गोष्ठी और नुक्कड़ नाटकों का मंचन कर लोगों को वाहन दुर्घटना से बचने के लिए जानकारी दी जाती है। यातायात गोष्ठी का मंझनपुर चौराहे में आयोजन किया गया। गोष्ठी कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया।

उन्होंने यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। वाहन किसी भी मोड़ पर तेजी से ना दौडाएं। वाहन चालक अपने सभी कागजात लेकर बाहर निकले । कभी भी किसी कर्मचारी, अधिकारी द्वारा रोकने का इशारा देखकर वाहन रोक दे। वाहन चलाते समय तीन सवारी गाड़ी पर ना बैठाए। वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें। इससे मार्ग दुर्घटना में अपनों के साथ-साथ दूसरों को भी बचाया जा सकता है। मार्ग दुर्घटना उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक है । इसलिए प्रदेश सरकार के आह्वान पर एक नवंबर से 30 नवंबर तक यातायात माह का आयोजन किया जाता है। नुक्कड़ नाटक और स्कूल कॉलेजों में गोष्ठी का आयोजन कर वाहन चालकों को नियमों की जानकारी दी जाएगी।

वाहनों का मोबाइल से ई चालान

कौशांबी। परिवहन अधिकारी शंकर सिंह जी ने यातायात गोष्टी में उपस्थित वाहन चालकों को संबोधित करते हुए बताया कि यातायात नियमों का पालन करना वाहन चालकों के लिए आवश्यक है। सड़क व मार्ग पर दोनों तरफ वाहन चालकों की सुविधा के लिए यातायात के साइन बोर्ड लगाए गए हैं। जिन्हें देखकर वाहन चलाने की आवश्यकता है। वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग वर्जित है। वाहनों में तीन सवारी बैठाना वर्जित है। वाहनों में वैध कागजात लेकर चलना चाहिए ।

वाहनों को चलाते समय तेजी रफ्तार से नहीं मोड़ पर निकलना चाहिए। वाहन चालक स्कूल के पहले लगे यातायात चिन्हों को देखकर गाड़ी धीमी कर ले बच्चों को रोड पार करते समय दुर्घटना से बचाया जा सकता है। वाहनों के चालान चेकिंग के दौरान अब मोबाइल द्वारा ई चालान किया जाता है । जो वाहन चालक के मोबाइल नंबर पर तत्काल जुर्माना धारा इनगीत होती है। ई चालान के आधार पर वाहन चालकों को जुर्माना अदा करना पड़ता है।