बाल अधिकारों एवं किशोर न्याय अधिनियम विषय पर शिविर के माध्यम से किया गया जागरूक

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश श्री जयशील पाठक के कुशल निर्देशन में बाल संप्रेक्षण गृह में किशोर न्याय अधिनियम विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता  शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुराधा पुण्डीर द्वारा की गई। शिविर में अधीक्षक बाल संप्रेक्षण गृह, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति एवं पैनल अधिवक्ता सत्यम तिवारी उपस्थित रहे। सचिव अनुराधा पुण्डीर एवं पैनल अधिवक्ता गण द्वारा बालकों को बाल अधिकारों एवं किशोर न्याय अधिनियम विषय पर जानकारी दी गई।