केदारनाथ महिला इण्टर कालेज में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत सेमिनार का किया गया आयोजन और स्वच्छता की ली गयी शपथ

आज दिनांक 1/8/19 को केदारनाथ महिला इण्टर कालेज बदायूं में राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम ने स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत सेमिनार का आयोजन किया गया और स्वच्छता की शपथ भी ली गई।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अमलेश गुप्ता ने अपने उदबोधन में कहा कि हमे माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता मिशन में सहयोग करना चाहिए और मैं उम्मीद करती हूँ कि इन पन्द्रह दिनों में राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम स्वच्छता के इस मिशन को सफल बनाने के लिए पूर्ण प्रयास करेगी।मेरी शुभकामनाएं टीम के साथ हैं ।प्रवक्ता प्रवीण रानी ने कहा कि स्वच्छता भगवत् पूजा से कम नहीं है।स्वच्छता पर्यावरण को निर्मल एवं सुन्दर बनाने मे सहयोगी है।हमारी साँसों का आधार पर्यावरण ही है इसलिए हम सभी को इस कार्य में जुटना होगा।समस्त कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी कु0 प्रवीण रानी के दिशा-निर्देशन मे हुआ।इस अवसर पर खुशी, वैष्णवी, अनुष्का,सारिका, तनीशा, प्रियंका आदि छात्राएँ मौजूद रहीं ।