मृतक के नाम पर फर्जी तरीके से नौकरी के मामले में एक सप्ताह में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के जिलाधिकारी ने दिये आदेश

हरदोई– जनता मिलन में उदय प्रकाश प्र0अ0 प्राथमिक विद्यालय गोठवा वि0खण्ड कछौना के जालसाजी एवं कूटरचना कर शिक्षा विभाग में नौकरी प्राप्त करने की शिकायत को  जिलाधिकारी पुलकित खरे ने गम्भीरता से लेते हुए जांच करायी गयी, जांच में उक्त प्रधानाध्यापक दोषी पाये गये ।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिये है कि एक सप्ताह के अन्दर वांछित तथ्यों सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें । उन्होने कहा है कि स्पष्टीकरण समय से प्रस्तुत नहीं किये जाने पर या संतोषजनक नहीं पाये जाने पर आपको सेवा से बर्खास्त कर दिया जायेगा तथा विभाग से कूटरचना करते हुए नौकरी प्राप्त करने के आरोप में आपके विरूद्व सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जायेगी जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होगें ।