आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात की मौत 

हरदोई- अरवल थाना क्षेत्र के ग्राम मंसूरपुर के मजरा नगरा साहनी में अंतिम संस्कार कर वापस आ रहे ग्रामीण बारिश होने पर टीन शेड के नीचे बैठ गए। तभी बिजली टीन शेड पर गिरी, जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया। मृतकों में एक किशोरी भी शामिल है।हादसे की सूचना पर हड़कंप मच गया और एसपी आलोक प्रियदर्शी व सीडीओ आनन्द कुमार समेत राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भुसोरीपुरवा में एक युवक की मौत हो गई।        

ग्राम मंसूरपुर प्रधान सुशील अवस्थी के बेटे सौरभ कुमार की गुरुवार को मौत हो गई। शुक्रवार को गांव के बाहर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार से वापस आते समय बारिश होने लगी। गांव के बाहर पड़ी टीन शेड में ग्रामीण बैठ गए और उसी समय बिजली टीन शेड पर गिरी, जिसमें टीन शेड के नीचे बैठे मंसूरपुर निवासी मन्नीलाल उर्फ राकेश (50) पुत्र छैल बिहारी, मगन बिहारी (45) पुत्र मंगला चरण, शिवम (20) पुत्र भूप सिंह, सियाराम (50) पुत्र घासीराम, जिगनी निवासी रावेंद्र (25) पुत्र जालिम और मंसूरपुर निवासी सहबीन बानो (15) पुत्री मोहम्मद नवी की मौत हो गई तथा संदीप पुत्र राजबहादुर निवासी जसमई, अवधेश पुत्र मुनेश्वर निवासी मंसूरपुर जोगेंद्र सिंह पुत्र रघुराज निवासी उमरौली समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जिसमें तीन की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया। संदीप के परिवारीजन उसे कन्नौज ले गए। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भुसोरीपुरवा निवासी रशीद (40) पुत्र मौला स्लेप डलवाते समय बिजली की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई तथा साथ में काम कर रहे मिस्त्री बाल-बाल बच गए।

गुरुवार को बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हुई थी। शुक्रवार को 7 सात लोगों की मौत के बाद दो दिन में बिजली से मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है। दो दिन में 11 मौत से पूरे जिले में खौफ का माहौल है। रुक-रुक कर हो रही बारिश और उस दौरान कड़कती बिजली की आवाज इतनीं तेज आती है कि लोग दहल जा रहे हैं। बारिश में बिजली के प्रकोप से बचने के लिए लोग अब टोटकों का सहारा लेते दिख रहे हैं।