नरेश अग्रवाल के बयान पर मचा बवाल, भाजयुमो ने फूँका पुतला

राज चौहान (हरदोई)-


सपा नेता नरेश अग्रवाल द्वारा राज्यसभा में देवताओं पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में उनके आवास के पास बड़े चौराहे पर भाजयुमो और भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नरेश अग्रवाल का पुतला फूँका ।

सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने राज्य सभा में हिंदू देवी देवताओं को लेकर दिए गए बयान पर हंगामा मच गया। दरअसल सांसद नरेश अग्रवाल ने राज्य सभा में कहा कि ‘विस्की में विष्णु बसें, रम में श्रीराम, जिन में माता जानकी और ठर्रे में हनुमान। सियावर रामचंद्र की जय’। उनके इस बयान पर राज्य सभा में भारी हंगामा हुआ। हालांकि बाद में हंगामे के बाद नरेश अग्रवाल ने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राम सीता के बारे में मेरा अपना बयान नहीं है मैंने दीवार पर लिखे नारे को पढ़ा। नरेश अग्रवाल के बयान को बाद में राज्यसभा की कार्रवाई से हटा दिया गया।

हिंदू देवी देवताओं पर दिए नरेश अग्रवाल का बयान ‘विस्की में विष्णु बसें,रम में श्रीराम,जिन में माता जानकी और ठर्रे में हनुमान। सियावर रामचंद्र की जय’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ट्विटर पर लोगों ने हिंदू देवी देवताओं के अपमान करने पर जमकर आलोचना की तो वहीं कई लोगों चुटकी ली।

ट्विटर पर रविकांत नाम के यूजर ने लिखा कि जब फेसबुक पोस्ट पर एक नाबालिग को गिरफ्तार किया जा सकता है तो सांसद नरेश अग्रवाल को क्यों नहीं?