शामली में ट्रक लूट में शामिल 03 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शामली में 12 दिसम्बर को दाने से भरे ट्रक की लूट में शामिल 03 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने बदमाशों से लूट का माल बरामद करने के प्रयास में माल बेचने से मिले 01 लाख भी बरामद कर लिए हैं । पुलिस ने लूटा हुआ ट्रक, 03 तमंचे 315 बोर के 07 जिन्दा कारतूसों के साथ और लूट में प्रयोग में लायी गयी स्विफ्ट कार भी बरामद कर ली है । पुलिस मामले में आगे की कार्रवाही कर रही है ।