समायोजन के मुद्दे पर राज्य सरकार से वार्ता विफल होने से नाराज होकर लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में विरोध प्रदर्शन करने जा रहे विभिन्न जनपदों के शिक्षामित्रों को पुलिस ने रोंका लिया और उन्हें वापस उनके ग्रह जनपद भेज दिया। बतादें की सोमवार को विभिन्न जिलों से हजारों शिक्षामित्र लखनऊ पहुचने वाले थे जिनका सिलसिला शुरू हुआ तो रविवार देर रात राजधानी पहुंचने लगे और जमघट लग गया।हालांकि प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी थी लेकिन शिक्षामित्र नही माने जिसके चलते पुलिस व प्रशासन ने रोके जाने की व्यवस्था की थी।
इसी सिलसिले में पीलीभीत बरेली बदायूँ आदि जनपदों से लखनऊ जा रहे 500 शिक्षामित्रों को हरदोई में रोक लिया गया जबकि हरदोई के 397 को रोंका गया।बतादें कि शिक्षामित्रों ने टीईटी से छूट दिलाने, ‘समान कार्य समान वेतन’ की तर्ज पर मानदेय बढ़ाने और अध्यादेश जारी कर उनकी समस्या के स्थायी समाधान का रास्ता निकालने की मांग की है।सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद समायोजन की मांग को लेकर शिक्षा मित्र आंदोलनरत हैं। पिछले दिनों उन्होंने विधानसभा के सामने धरना-प्रदर्शन किया था। इस दौरान लाठीचार्ज भी हुआ था। इसके बाद शिक्षामित्रों ने व्यापक आंदोलन की घोषणा की थी। सरकार से वार्ता विफल हो जाने के बाद प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ व संयुक्त शिक्षा मित्र समिति ने 21 अगस्त को लक्ष्मण मेला मैदान में एकत्र होकर धरना, प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था।