दोहा छन्द अभ्यास की पाठशाला है शिवेतरक्षिति मंच:- राजेश पुरोहित

  • कवियों को दोहा विज्ञ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।

भवानीमंडी:- (राजेश पुरोहित)

शिवेतरक्षिति दोहा सृजन मंच सम्बन्धता साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली, राम सनेही घाट बाराबंकी उत्तर प्रदेश का साहित्यिक मंच है। मंच की स्थापना 12 जनवरी 2019 शनिवार को श्री प्रणव भास्कर तिवारी शिववीर रत्न जी के द्वारा सुश्री शालिनी वर्मा नलिनी के निर्देशन में किया गया जिसके विशिष्ट अतिथि साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के अध्यक्ष श्री राजवीर सिंह मंत्र जी रहे। स्थापना के शुभ अवसर पर मंच पर कवियों ने सरस्वती वंदना के साथ आत्म परिचय सुंदर दोहे छंद में प्रस्तुत किये। यह मंच दोहा छंद अभ्यास एवं सृजन की पाठशाला है, यहाँ दोहागुरु श्री चंद्रपाल सिंह चंद्र जी, दोहाचार्य श्री शैलेन्द्र खरे सोम जी के संरक्षण एवं निर्देशन में दोहे का अभ्यास होता है। मंच से साप्ताहिक पत्रिका दोहा रत्न भी प्रकाशित होती है, जिसके प्रबंध संपादक प्रणव भास्कर तिवारी शिववीर जी एवं संपादक शालिनी वर्मा नलिनी जी है।

मंच से चंद्रपाल सिंह चंद्र जी को दोहा गुरु, शैलेन्द्र खरे सोम जी को दोहाचार्य, आशीष पाण्डेय जिद्दी जी को दोहा सारथी, मुरारि पचलंगिया जी को दोहा प्रवर्तक, कैलाश मंडलोई कदंब जी को संगम मणि, दीपाली पाण्डेय दीया जी को दोहा हंस, शालिनी वर्मा नलिनी जी को दोहा हंस, तामेश्वर शुक्ल तारक जी को दोहा हंस की मानद उपाधि से 15 जनवरी 2019 को अलंकृत किया गया।

शिवेतरक्षिति दोहा सृजन मंच से प्रह्लाद कुमावत चंचल जी, सुचिता अग्रवाल सुचिसंदीप जी, वसंत जमशेदपुरी जी, डा० नीलिमा मिश्रा जी, मुरारि पचलंगिया जी, एन एस गोहिल जी, रजनी गुप्ता पूनम जी, मीना भट्ट जी, शिवेन्द्र सिंह चौहान सरल जी, अर्चना तिवारी जी, चन्दा रानी परी जी, बसंत लाल दास जी को दोहा विज्ञ सम्मान से 22 जनवरी 2019 को सम्मानित किया जायेगा।