हसमत अली-
बघौली– गंगाजमुनी तहजीब की मिसाल बघौली कस्बे में रामनवमी के शुभ अवसर पर राम बारात शोभायात्रा में देखने को मिली। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत पूर्व जिला पंचायत सदस्य व बघौली के प्रधान मो अयूब के साथ रोजेदार मुस्लिम भाइयों द्वारा पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया। प्रधान व अन्य ने सभी को रामनवमी की शुभकामना भी दीं।
बघौली कस्बे के सभी समुदाय के लोग कस्बे में आपसी भाईचारा और सद्भावना का संदेश देना चाहते हैं, साथ ही कस्बे में नफरत फैलाने वाले लोगों को ये बताना चाहते हैं कि यही है हम बघौलीवासियों की असली तस्वीर। हम सब एक हैं और राम भक्त है। हमें आपस में कोई बाँट नहीं सकता। रामयात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और राम धुन पर जम कर झूमे।
प्राचीन भीठा बाबा मंदिर के महंत ने मो० अयूब को राम बारात में शामिल होने पर गले लगाकर अपना स्नेह व आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कवि व ज्योतिषाचार्य सुधीर अवस्थी परदेसी, जितेश गुप्ता, कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी अमित गुप्ता के साथ ही कस्बे के लोग उपस्थिति रहे।