दिल्‍ली से इतने रुपए आते हैं, लेकिन सड़क कहीं नजर नहीं आती है, तो ये रुपए गए कहां : श्री मोदी

पश्चिमी गारो हिल्स जिले में फुलबाड़ी में चुनावी रैली में मेघालय के लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपील की है कि वे भारतीय जनता पार्टी को सेवा का मौका दें । भाजपा की सरकार बनने पर उन्होंने राज्य में सुशासन का वायदा किया । श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम करेगी । उन्होंने एक्ट ईस्ट नीति को और मजबूत करने का इरादा व्यक्त करते हुए कहा कि इससे मेघालय सहित समूचे पूर्वोत्तर के लोगों के लिए नये अवसर खुलेंगे ।

मेघालय के लोगों से श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 50 साल बर्बाद कर दिए हैं । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत राज्य में लगभग चार अरब सत्तर करोड़ रुपये की लागत से एक हजार एक सौ किलोमीटर सड़क का निर्माण किया है । इसके लिए मेघालय सरकार ने केवल आधी राशि ही खर्च की । गांव से सड़क जोड़ने के लिए दिल्‍ली सरकार पैसे देती है । आप मुझे बताइए  भाईयों-बहनों ऐसा क्‍या कारण है कि दिल्‍ली से इतने रुपए आते हैं, लेकिन सड़क कहीं नजर नहीं आती है, तो ये रुपए गए कहां ? इस बीच, मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल संगमा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा ने भी आज चुनावी रैलियों को संबोधित किया ।