मथुरा में बरसाना के राधा बिहारी इंटर कॉलेज परिसर में ‘रंगोत्सव’ का आयोजन किया गया । ‘रंगोत्सव’ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना का हिस्सा है । पांच हजार वर्षों से पुरानी विरासत को ब्रजवासियों ने जिस धरोहर के रूप में संजो कर रखा है, उसे उत्तर प्रदेश की सरकार अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाने को कृतसंकल्पित है ।
मुख्यमन्त्री बरसाना में आयोजित ‘रंगोत्सव-2018’ कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री योगी ने कहा कि नन्दगांव, वृन्दावन, गोकुल, राधाकुण्ड तथा बरसाना आदि स्थलों के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आएगी । ब्रजक्षेत्र के रंगोत्सव को अन्तरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे । ब्रजक्षेत्र के विकास के लिए केन्द्र व राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है । कार्यक्रम में रीता बहुगुणा जोशी, श्रीकांत शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे ।