एसआई मोहम्मद कय्यूम ने मधुर मिश्र पर आचार संहिता के उल्लंघन की दर्ज करायी एफआईआर

समाजवादी पार्टी से नगर पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुखसागर मिश्र मधुर के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन की एफआईआर दर्ज हुई है। शहर कोतवाली के एसआई मोहम्मद कय्यूम ने शहर कोतवाली में लिखाई गयी रिपोर्ट में कहा है कि समाजवादी पार्टी से नगर पालिका के अध्यक्ष पद प्रत्याशी सुखसागर मिश्र ने बिना अनुमति सार्वजनिक स्थान पर पोस्टर आदि चस्पा किये है।इस मामले में उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।