अजुहा में कोरोना महामारी का बरपा क़हर, कोरोना संक्रमण से मरे होरीलाल के संपर्क में आने वाले 6 लोगों की रिपोर्ट आयी पाजिटिव

● प्रशासन ने संपूर्ण नगर पंचायत को अग्रिम आदेश तक किया सील ।
● अजुहा में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या हुई आठ, बीते दिनों एक कोरोना पॉजिटिव की हुई मौत ।

कौशाम्बी (यूपी) : वैश्विक कोरोना महामारी संकट से निपटने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कौशाम्बी जिला प्रशासन के आला अधिकारी निरंतर अथक प्रयास कर रहे हैं । वहीं नगर पंचायत अजुहा के वार्ड नम्बर 8 व 9 में 03/07/2020 शुक्रवार को 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिवआई है । 29 जून को जांच के लिए सैम्पल भेजा गया था । कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सहित पूरे नगर पंचायत में हड़कंप मच गया है । संपूर्ण नगर पंचायत को अग्रिम आदेश तक सील कर दिया गया है । सभी कोरोना पॉजिटिव मृतक होरीलाल अग्रहरि के सम्पर्क में आये थे ।

मृतक के परिवार से विनोद कुमार उम्र 45 वर्ष, रत्ना देवी उम्र 33 वर्ष, पड़ोसी दुकानदार महेश मोदनवाल उम्र 50 वर्ष, नरेश मोदनवाल उम्र 55 वर्ष, सुशील कुमार उम्र 25 वर्ष (फल विक्रेता), कुमकुम उम्र 18 वर्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । सभी को मंझनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है । अधिशासी अधिकारी अजुहा सूर्य प्रकाश गुप्ता व पुलिस चौकी इंचार्ज विजय कुमार कुशवाहा मौके पर पहुंच कर सभी संक्रमितों को एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भेज दिया है । अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि पूरे नगर को बराबर सेनिटाइज करवाया जा रहा है! एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रहें , बार बार हाथ धोते रहें मास्क जरूर लगाएं।

जिला क्राइम रिपोर्टर IV24 NEWS कौशाम्बी से अनीस अहमद की रिपोर्ट