मेघालय के पश्चिम जयंतिया पर्वतीय जिले के मुरको गांव में आज सुबह पुलिस फायरिंग में छह लोग मारे गए जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने इस घटना में राज्य के पांच लोगों और असम के एक फॉरेस्ट गार्ड के मारे जाने की पुष्टि की है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। मेघालय के मुख्यमंत्री ने राज्य के सात जिलों में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी है। जारी अधिसूचना में सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने वालों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।