कोतवाली सण्डीला पुलिस ने मंगलवार की रात 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से पशुओं की 2 खाल व चाकू आदि बरामद कीं। कोतवाल सण्डीला शैलेन्द्र कुमार सिंह के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि महसोना मोड़ के पास कुछ गौ तस्कर मौजूद है।इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया और पुलिस मौके पर भेजी गई।पुलिस को 6 लोग दिखाई पड़े और पुलिस देख भागने लगे।
पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी की और टीम के साथ उन्हेें धर दबोचा।तलाशी लेने पर 2 पशुओं की खाल बरामद हुई है।पशुओं की सभी खाल में नमक लगा हुआ था। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उसने पूछताछ शुरू कर दी है।पकड़े गए लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले सरायमारुखपुर के जंगल मे जानवरों को काटा था लेकिन रात में कुत्तों के भौंकने के कारण खाल छोड़कर चले गए थे जिनको लेना आये थे । पकड़े गए लोगों ने अपने नाम सबलू उर्फ फरीद पुत्र खलील,मोहम्मद फट्टू उर्फ शरीफ नबी अहमद मोहम्मद फिरोज कुरैशी अली अहमद कुरैशी वली अहमद बताये।यह सभी संडीला कस्बे के रहने वाले है।सभी को जेल भेजा गया है।