दो पक्षों मे मारपीट छः घायल, चार का शांति भंग में चालान

बिलग्राम क्षेत्र के गाँव गनियापुर मे पारिवारिक रंजिश मे हुई मार पीट मे दो महिलाओ समेत छः घायल हुए ,पुलिस ने दोनो पक्षों की रिपोर्ट दर्ज करते हुए चार का शांतिभंग मे चालान किया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम क्षेत्र के गाँव गनीपुर मे दो पक्षों मे पुरानी रंजिश के चलते कहा सुनी और बाद मे मार पीट हो गई , जिसमे एक ओर से श्रीमती माधुरी पत्नी उमाशंकर ने सीता राम , राजेश , राजीव व मनोज पर रंजिशन मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मार पीट मे उनके अलावा परिवार की सरोजिनी व राहुल को चोटे आई । जबकि दूसरे पक्ष से राजेश ने पुलिस को बताया कि राहुल प्रदीप , सर्वजीत व उमाशंकर ने रंजिश के चलते मारापीटा जिसमे राजेश के अलावा उनके परिवार के सीताराम व किशुन घायल हुए है ।पुलिसने दोनो पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया । कोतवाल सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि झगडे मे सीताराम, राजेश, सर्वजीत व राहुल का शांति भंग करने के आरोप मे चालान किया गया है ।