आज छठे दिन भी संसद के दोनों सदन स्थगित रहे

बिना किसी वैधानिक कार्य के आज छठे दिन भी संसद के दोनों सदन स्थगित कर दिए गए । अपनी मांगों के समर्थन में कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने कार्यवाही में लगातार बाधा डाली । हंगामें के कारण लोकसभा और राज्यसभा को बार-बार स्थगन का सामना करना पड़ा । लगातार दूसरे सप्‍ताह विपक्ष का हंगामा जारी रहा ।

विपक्षी दलों के हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज भी बाधित रही । हंगामे के बीच वित्‍त राज्‍य मंत्री शिवप्रताप शुक्‍ला ने भगोड़ा आर्थिक अपराध विधेयक 2018 को लोकसभा में पेश किया । इस विधेयक के पारित होने से ऐसे अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई करने में मदद मिलेगी और एक सौ करोड़ रूपये या उससे अधिक के आर्थिक अपराध के मामले इसके दायरे में आएंगे । इसके अलावा वित्‍त राज्‍य मंत्री ने चिटफंड संशोधन विधेयक भी सदन में पेश किया, जिसका उददेश्‍य चिट फंड क्षेत्र का सुव्‍यवस्थित विकास करना है ।