कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु 60 अधिकारी तैनात : जिलाधिकारी

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जनपद के कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए बैठक आयोजित की गयी । इस बैठक में नोडल/जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ गोद लिये गये गाँवो के बूथो पर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने एवं लोगो में मतदाता जागरूकता जगाने के लिए नोडल अधिकारियो से विचार विनिमय किया गया ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियो को निर्देशित किया कि कम मतदान प्रतिशत वाले गोद लिये गये गाँवों तथा सम्बन्धित गाँवों के मजरों में प्रति तीसरे दिन जाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करें । इस पर नोडल अधिकारियों ने बताया कि दो-दो या तीन-तीन भ्रमण किये जा चुके हैं। इसके लिए लगातार सम्बन्धित बूथों के दूर वाले मजरों तथा लोगों को चौपाल एवं जनसम्पर्क कर जागरूक किया जा रहा है। नोडल अधिकारियो ने कहा कि दूर के मजरों में निवास करने वाले लोगों में चुनाव के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जानकारी दी जा रही हैं तथा कम मतदान होने के कारणों पर विचार किया जा रहा है। जिसे चौपाल के माध्यम से समस्त बीएलओ, ग्राम प्रधान, सिक्रेटरी, आशा, आंगनबाड़ी के साथ अपने-अपने बूथों के मतदाताओं को 29 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

बैठक में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एकता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक वी0के0 दुबे, मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 रावत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव सहित समस्त गोद लिये गये गाँवों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।