स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नारा लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

कछौना (हरदोई) : नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन आई०डी०एम० पब्लिक स्कूल झरिहाई में किया गया। प्रतियोगिता का विषय “स्वच्छ भारत सुंदर भारत” था।

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंकित कुमार ने बताया स्वच्छता हमारे जीवन का हिस्सा है। स्वच्छता का मन मस्तिष्क पर सीधा असर पड़ता है। हमारे देश के ग्रामीण इलाके में गंदगी एक प्रमुख समस्या है। जिसके मूल में खुले में शौच करने की पुरानी आदत है। सरकार के अथक प्रयास व जागरूकता के चलते खुले में शौच प्रथा पर अंकुश लगा है। खुले में शौच करने से महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा रहता है। ग्रामीण समुदाय के आचार व्यवहार और सोच में बदलाव करना है। सफल प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा, प्रधानाध्यापिका रमा मिश्रा, निरीक्षक अश्वनी कुमार ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी ने अपने आसपास परिवेश को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर युवा मंडल महिला अध्यक्ष साधना वर्मा, अध्यक्ष अमित कुमार, श्याम प्रकाश आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता