स्मार्ट कार्ड टिकटिंग मशीन का हुआ शुभारंभ

राज चौहान (हरदोई)-


आज से हरदोई रेलवे स्टेशन पर स्मार्ट कार्ड टिकटिंग की शुरुात हो गयी । स्मार्ट कार्ड टिकटिंग मशीनके शुभारम्भ के साथ ही जनरल ट्रेन टिकट एवं प्लेटफार्म टिकट का वितरण का शुरू हो गया । अब यात्रियों को टिकट के लिए लम्बी-लम्बी कतारों में नहीं लगना होगा । यात्रियों को लेने आने वाले और प्लेटफॉर्म पर छोड़ने आने वालों को इससे सबसे ज्यादा सहूलिय हो गयी है ।