गन्ना विभाग के दफ्तर में निकला सांप, मची अफरातफरी

आस-पास झाड़ियों के चलते हर समय रहता है विषैले कीटों का खतरा

file pic.
       हरदोई- सरकारी दफ्तरों से सटे गन्ना विभाग के पुराने दफ्तर में एक जहरीला सांप निकलने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों के लिए यह कौतूहल का विषय बना रहा, वही एक ग्रामीण ने सांप को घेरकर बोरे में बन्द कर जंगल मे फेंक दिया।

           शहर कोतवाली क्षेत्र में स्टेशन रोड पर जिला अस्पताल के सामने गन्ना विभाग का पुराना दफ्तर है। इसी स्थान पर आबकारी समेत अन्य कई विभाग के दफ्तर है। इसी दफ्तर में एक जहरीला सांप अचानक निकल कर खुले मैदान में आ गया तो कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। सांप निकला देखकर लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ – भाड़ देखकर सांप भी बाउंड्री के पास झाड़ियों में घुस गया। काफी देर तक हंगामा मचता रहा जिसके बाद एक ग्रामीण ने हिम्मत जुटाई और सांप को झाड़ियों से घेरकर बाहर निकाला और बोरे में बन्द कर जंगल मे छोड़ा।