समाज को एकजुट होकर प्रगति की ऒर बढ़ना है:- डॉ. मनमोहन शर्मा

भवानीमंडी:- गुर्जर गोड समाज भवानीमण्डी भेसोदामंडी की बैठक शुक्रवार को भेसोदामंडी स्थित हरिप्लाज़ा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर मनमोहन शर्मा ने की। मुख्य अतिथि सांवलिया दुबे,विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीनारायण जोशी एवम नवयुवक मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा रहे। मीडिया प्रभारी कवि राजेश पुरोहित को समाज के अध्यक्ष डॉ.शर्मा ने बताया कि आज समाज को एकजुट होकर प्रगति की ओर बढ़ना है।

आज बैठक में गुर्जर गोड धर्मशाला भेसोदामंडी के सामने सड़क बनाने,नाली निर्माण करवाने हेतु पंचायत में समाज की ओर से प्रार्थना पत्र देने का निर्णय लिया। दो बीघा जमीन सस्ती दरों पर समाज को मिलनी चाहिए। इस हेतु नगरपालिका भवानीमंडी में समाज की ओर से पत्र लिखने का निर्णय लिया।

समाज मे स्थानीय या बाहर के बंधु भगिनी जो भी राजनीतिक सामाजिक साहित्यिक शैक्षिक क्षेत्र सहित उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने के निर्णय का कार्यकारिणी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। साथ ही समाज का कोई व्यक्ति अधिकारी बन कर यहाँ आता है तो उसका समाज स्वागत करेगा। छप्पन भोग 16 दिसम्बर 2018 को करने का निर्णय लिया । इस हेतु समाज के प्रत्येक घर से सहयोग लिया जाएगा।

बैठक के दौरान ढाबला खींची निवासी कैलाश शर्मा हाल मुकाम रिद्धि सिद्धि कॉलोनी भेसोदामण्डी के बंधु को समाज मे शामिल कर स्वागत किया।
बैठक में नवयुवक मंडल अध्य्क्ष हरीश शर्मा, दिनेश शर्मा अध्यापक,अशोक,उमेश जोशी,मनोज, उमेश शर्मा, भवानीशंकर शर्मा बकानी, सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।