हरदोई– बावन कस्बे में आयोजित रामलीला कार्यक्रम के दौरान भाजपा के विधायक श्याम प्रकाश ने कहाकि राम मंदिर हर हाल में बनेगा और उसे कोई रोक नही सकता।कहाकि जैसे बाबरी मस्जिद ढही थी वैसे ही मंदिर बन जायेगा लेकिन तारीख नही बता सकते है।
बावन कस्बे के रामलीला मैदान पर आयोजित रामलीला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गोपामऊ सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्यामप्रकाश ने मंदिर मुद्दे को लेकर जहां बड़ा बयान दिया वहीं सरकार का भी इस मुद्दे पर बचाव किया।भाजपा विधायक ने सरकार का बचाव करते हुए कहाकि सरकार के पास कानूनी अड़चनें है लिहाजा सरकार कानूनी फैसले का मंदिर को लेकर इंतजार कर रही है। कहा कि राम मंदिर करोड़ो हिंदुओ की आस्था का प्रश्न है और यह जरूर बनेगा इसे कोई रोक नही सकता।
विधायक ने कहा कि जिस दिन हिन्दू खड़ा हो जाएगा उस दिन मंदिर निर्माण हो जाएगा और वह भी भाजपा विधायक होने के नाते मांग करते है कि मंदिर बने।उन्होंने शहरों के नाम बदले जाने को लेकर किये गए सवाल पर कहाकि शहरों के नाम जरूरतों के मुताबिक बदले जा रहे है।जहां जरूरत होती है सरकार वहां देख रही है और वहां का नाम बदल दिया जा रहा है हर शहर का नाम नही बदला जाएगा।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा आदि भी मौजूद रहे।