चकबंदी विभाग की टीम को दबंगो ने घेरा, अभद्रता करने के साथ की मारपीट

हरदोई- सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के मनिकापुर गांव में सर्वे करने गयी चकबंदी बिभाग की टीम को दबंगो ने घेर लिया और अभद्रता करने के साथ मारपीट करके न सिर्फ गाली गलौज किया बल्कि अभिलेख छीनने का भी प्रयास किया।किसी तरह बच कर निकली टीम में शामिल चकबन्दी लेखपाल की तहरीर पर 150 अज्ञात लोगो के विरुद्ध मारपीट बलवा व सरकारी कार्य मे बाधा डालने की एफआईआर सण्डीला कोतवाली में दर्ज कराई गई है।       

कोतवाली सण्डीला में दर्ज कराई गयी एफआईआर में चकबंदी लेखपाल ब्रजकुमार यादव का कहना है कि वह अपने साथी उमेश सिंह आयतकर्ता ग्राम मनिकानपुर में सर्वे का काम करने गए थे।कहाकि सहायक चकबंदी अधिकारी के आदेश पर वह भी साथ गया था और सर्वे कार्य चल रहा था।इसी बीच करीब 150 लोगों ने टीम को घेर लिया और उसके बाद अभद्रता करने के साथ मारपीट करके न सिर्फ गाली गलौज किया बल्कि अभिलेख छीनने का भी प्रयास किया।पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है।