कूटरचित साक्ष्यों के आधार पर साजिश कर भूमि को विवादित करने की योजना

शरदेन्दु मिश्र ‘राहुल’ :

बघौली कस्बा के भीठा गांव के पास स्थित भूमि को कुछ लोग द्वारा विवादित करने का प्रयास किया जा रहा है । कूटरचित साक्ष्यों के आधार पर साजिशन भूमि को विवादित करने की योजना का मामला प्रकाश में आया है ।

ज्ञात हो कि कस्बा बघौली में संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर के पास की भूमि को कुछ लोगो द्वारा साजिश रच कर विवादित भूमि बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिये राष्ट्रपति महोदय को शिकायत के साथ जनता द्वारा चुनी हुए जनप्रतिनिधि प्रधान समेत विद्यालय संचालक सामाजिक व्यक्ति कृष्ण कुमार सिंह (K.K. Singh) गोपार के खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को लेकर www.indianvoice24.com की टीम पड़ताल करने को जब मौके पर पक्षकार के पास पहुँची तो मामला कुछ उलटा ही नजर आया ।

पूरे घटनाक्रम की पड़ताल में पता चला कि ग्राम सभा बघौली की गाटा संख्या 979 की भूमि 2015 में विक्रेता पुत्तीलाल से गोपार ग्रामसभा की मौजूदा ग्राम प्रधान संगीता वर्मा पत्नी अनिल कुमार वर्मा ने क्रय की और क्रय की हुई भूमि पर कब्जा कर यूकेलिप्टिस के पेड़ रोपित करवा दिये । निज प्रतिनिधि से बातचीत में प्रधान संगीता वर्मा ने कहा उपरोक्त भूमि पर अन्य कोई हितधारक कभी नहीं रहा । उक्त भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध धन उगाही न होने की स्थिति में कूट रचना कर विवाद की स्थिति पैदा करने की कोशिश की है । जिसमे गोपार गांव में संचालित इण्टर कालेज के संचालक कृष्ण कुमार सिंह की छवि धूमिल करने के लिये नाम बेवजह लिया जा रहा है । जल्द ही छवि धूमिल करने वालो के खिलाफ न्यायालय में मानहानि का दावा प्रस्तुत किया जाएगा।