मिलावटी शराब बनाने के मामले में फरार चल रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख का बेटा गिरफ्तार

पिहानी : पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देशानुसार नकली शराब व एक्साइज एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख जय प्रकाश के पुत्र सौरभ गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मुकदमे में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था जिसमें जांच के दौरान दो आरोपितोंं के नाम निकाल दिये गये।

शराब के मिलावटी गोरखधंधा को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम ने 4 अगस्त सन 2019 को पूर्व ब्लाक प्रमुख जय प्रकाश के घर पर छापेमारी की थी। पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख जयप्रकाश गुप्ता , सरिता गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, राजू गुप्ता, बबलू, अनिल कुमार व मिथिलेश कुमार के खिलाफ शराब में मिलावट व एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मुकदमे की विवेचना तत्कालीन कस्बा इंचार्ज अनिल सक्सेना ने की थी। विवेचना में सरिता गुप्ता व वेद प्रकाश गुप्ता को निर्दोष मानकर मुकदमे से निकाल दिया गया था। 6 आरोपितों को अभियुक्त बनाया गया था। राजू गुप्ता, बबलू ,अनिल कुमार व मिथिलेश कुमार को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। पूर्व ब्लाक प्रमुख जयप्रकाश गुप्ता ने न्यायालय में समर्पण किया था। इसी क्रम में पुलिस कप्तान अनुराग वत्स के निर्देशानुसार हल्का इंचार्ज विजय प्रताप ने मुकदमे में वांछित चल रहे सौरभ गुप्ता को बृहस्पतिवार की रात को गिरफ्तार कर लिया है।