कछौना हरदोई : वर्ष 2022 नीट परीक्षा का परिणाम बुधवार की आधी रात को जारी हुआ। क्षेत्र के गांव पूरबखेडा मजरा हथौड़ा निवासी पत्रकार रामशंकर आज़ाद व उनकी पत्नी रंजना देवी जो पड़ोसी गांव में शिक्षामित्र के पद पर तैनात है ने बताया कि उनके छोटे पुत्र सुमित आज़ाद ने कठिन परिश्रम से नीट परीक्षा पास कर ब्लाक, गांव तथा माता पिता का नाम रोशन किया है।
सुमित ने बताया कि उसकी प्राम्भिक शिक्षा गांव से व हाई स्कूल व इंटर की पढ़ाई कछौना से हुई। वह डॉक्टर बनकर गरीबों, शोषितों व वंचितों की सेवा करना चाहते हैं। सुमित ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया।
मालूम हो कि लगभग अठारह लाख प्रतिभागियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। सुमित को 2620 वीं रैंक मिली है। सुमित की कामयाबी से परिवार व सम्बन्धियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। बधाई देने का सिलसिला जारी है।