सपा ने अमृतसर हादसे पर जताया शोक, दी श्रद्धांजलि

              हरदोई।समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अमृतसर पंजाब रेल हादसे में मृतक जनों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया।  समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता के द्वारा मृतक लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखकर दु:ख व्यक्त किया और केंद्र व प्रदेश सरकार से मृतकों के परिवार को 10 -10 लाख रुपए दिए जाने व घायलों को निशुल्क इलाज किए जाने व मृतकों के परिवारों के प्रति सदस्य को एक सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। मरने वालों में स्थानीय लोगों के साथ यूपी बिहार के लोगों की संख्या बहुत है जिसकी संख्या का खुलासा करना चाहिए ।
              समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा जीतू ने कहा कि हादसे में मृतक लोगों की अधिकारिक तौर पर 61 लोगों की पुष्टि की गई जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार में मृतको की संख्या -200 के आसपास बताई गई है। इस दौरान दु:ख व्यक्त करने वाले लोगों में यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिला अध्यक्ष अमित सिंह मीतू , यूथ ब्रिगेड के महासचिव यादवेंद्र सिंह यादव , पूर्व जिला सचिव अखिल सिंह चंदेल , जिला सचिव सुधीर गुप्ता मिन्ना ,  जिला सचिव परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू , जिला सचिव नीरज अवस्थी , जिला उपाध्यक्ष हरिनाम सिंह यादव , छात्र सभा के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र सिंह , सदस्य कार्यकारिणी प्रशांत मिश्रा , पवन सिंह चंदेल , सुरेंद्र यादव , सर्वजीत सिंह , सोनू यादव ,आदर्श मिश्रा , अजय यादव , आमिर मंसूरी , रामलखन अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे ।