सपा ने लगाए भाजपा सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप

           हरदोई- समाजवादी पार्टी कार्यालय में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने की व संचालन निवर्तमान जिला महासचिव यादवेंद्र सिंह यादव ने किया।
            रामज्ञान गुप्ता ने कहा की समाजवादी पार्टी सन 1992 में जब स्थापना हुई उसकी आधारशिला गांधी बाबा साहेब आंबेडकर , शहीद भगत सिंह और डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारों पर रखी गई थी और आज समाजवादी पार्टी की पहचान गरीब  मजदूरों , पिछड़ों , दलितों, किसानों और नौजवानों के विरुद्ध हो रहे अत्याचार की आवाज उठाने वाली पार्टी के रूप में होती है। कहा कि जब से प्रदेश में बनी भाजपा सरकार तब से उत्तर प्रदेश में नौजवानों , किसानों , गरीबों , दलितों , व पिछड़ों के हितों को देते हुए कोई योजना नहीं बनाई जिससे प्रदेश का नौजवान , किसान , दलित  पिछड़ा , व्यापारी , अल्पसंख्यक की बहुत दयनीय स्थित हो गई। सरकार नौजवानों के लिए रोजगार का सृजन नहीं कर पायी और किसानों का समर्थन मूल्य दोगुना करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार किसानों का समर्थन मूल्य दोगुना नहीं कर सकी जिससे किसान आए दिन आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है।
        सरकार आंख बंद किए हुए किसानों की पीड़ा को नजर अंदाज कर रही है यदि नौजवान व किसान अपने हकों की मांग करता है तो उसके ऊपर लाठियां बरसाई जाती है पूर्ववर्ती सपा सरकार द्वारा चलाई गई जनहित की योजनाओं पर पूर्ण रूप से ग्रहण लगा दिया गया जिससे आम जनमानस मैं रोष व्याप्त है जिससे जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने पर आमादा है और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर जनता आशा भरी निगाहों से देख रही है और देश के आम चुनाव में अखिलेश यादव को  प्रधानमंत्री के रूप में  देखना चाहती है।
      अधिकारी आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं आये दिन बलात्कार , हत्याएं , लूट , डकैती , में इजाफा हो रहा है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हैं।जिला अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से कहाकि मतदाता सूची में अपने-अपने बूथों पर नए मतदाताओं का सूची में नाम बढ़वा लें।मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव अफसर अली , पूर्व जिला अध्यक्ष यूथ अमित सिंह मीतू , निवर्तमान जिला सचिव परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू , जिला सचिव सुधीर गुप्ता मिन्ना , जिला सचिव नीरज अवस्थी , नगर अध्यक्ष साण्डी अवनीश यादव , दानिश , धर्मेंद्र यादव दीपू , अवनीश पांडेय , आमिर , शुभम सिंह तोमर , शौर्य वर्धन यादव , अजय यादव , अभय गुप्ता , अनुज यादव , राम लखन अवस्थी , मनोज गुप्ता , दिलशाद , अफताब  , सुहेल , हनीफ , सुमित कुमार , आशीष यादव , आजाद यादव , नितेश सिंह , निर्मल कुमार , रजनीश कुमार , आदि लोग मौजूद रहे।