पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा गर्भवती को अस्पताल पहुंचाने वाले पुलिस कर्मचारियों को 500-500 रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया

          पुलिस अधीक्षक हरदोई महोदय द्वारा दोनों पुलिस कर्मचारियों को 500-500 रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

विदित हो कि दिनांक 03.10.18 को समय करीब 6:00 बजे शाम को कस्बा हरपालपुर सर्राफा बाजार में सड़क पर एक गर्भवती पड़ी हुई थी, जिसको ब्लीडिंग हो रही थी। मौके पर करीब 60-70 लोगों की भीड़ इकट्ठी थी । उसी समय दोपहिया पीआरवी UP32 DG 3273 पर कार्यरत कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह व HG अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे तथा तत्काल ही वाहन की व्यवस्था कराकर उक्त महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में एडमिट कराया था । सीरियस होने के कारण वहां से जिला अस्पताल हरदोई रेफर कराया। पुलिस कर्मचारियों द्वारा ब्लड देने का भी आश्वासन चिकित्सक को दिया गया । किंतु उसकी आवश्यकता महसूस नहीं हुई।

इस प्रकार उक्त महिला सुमन पत्नी जवाहर निवासी आलमपुर थाना अरवल जनपद हरदोई की जान बचाई जा सकी। उक्त पुलिस कर्मचारियों का यह कृत्य अत्यंत सराहनीय है। इनके इस कृत्य की जनता व अधिकारियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।