राज चौहान (हरदोई)-
यूपी पुलिस ने साइकिल गश्त की नई पहल की है। पुलिस अधीक्षक बिपिन मिश्रा द्वारा देर रात कोतवाली शहर में सिनेमा चौराहा से ये साइकिल गस्त एक सकारात्मक सोच के साथ शुरू की गई कि अपराध और अपराधियों में अंकुश लगाने में निश्चित सफलता मिलेगी। इस दौरान साइकिल गस्त में नगर के क्षेत्राधिकारी, शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक और अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।
यूं तो आपने अक्सर आला अधिकारियों की गाड़ियों को हूँ हूँ करते हुए सड़कों पर फर्राटे भरते देखा होगा लेकिन बीते बुधवार नगर की सड़कों पर उस एक अलग ही नजारा देखने को मिला जब पुलिस अधीक्षक हरदोई साईकिल पर सवार दिखाई दिए। पुलिस अधीक्षक को साईकिल पर सवार देखकर पहले तो लोगो को भरोसा ही नहीं हुआ कि यह सत्य है पर जब पुलिस की वर्दी में अन्य अधिकारी भी साईकिल पर सवार दिखाई दिए तो लोगो के विश्वास को बल मिला। बतातें चलें कि हरदोई जनपद में पुलिस अधिक्षक पद पर तैनात विपिन कुमार मिश्रा तेजतर्रार अधिकारी हैं और वह कानून व्यवस्था को लेकर सख्त होने के साथ साथ आम जनता के लिए सर्वसुलभ भी है। यंहा पर यह जानना भी जरुरी हो जाता है कि जंहा अपराधियों पर गर्म तो पीड़ितों पर नर्म रहने वाले एसपी हरदोई श्री मिश्र कई बार डंडा फटकार महकमे की दबंग स्टाइल की लीक से अलग हटकर कुछ ऐसा कर जाते है जो चर्चा का विषय बन जाता है और जिसे आम आदमी पसंद भी करता है। ऐसी ही एक झलक बीते कुछ दिनों पूर्व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर उस समय देखने को मिली थी जब दोपहिया वाहनों के चालान काटने में एक्सपर्ट उप निरीक्षक दीनदयाल ने परिसर में सीट बेल्ट ना लगाने पर एसपी हरदोई की गाड़ी का चालान कर दिया था और इत्तेफाकन चालान के समय पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र कार में ही सवार थे। कानून व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए अपने प्रयासों में कमी नहीं रखने के उद्देश्य से बीती रात एसपी श्री मिश्र साईकिल पर सवार होकर गश्त के लिए निकल पड़े और जब इस बात की खबर अन्य अधिकारियों को लगी तो उनके हाँथ पाँव फूल गए। एसपी के साईकिल पर सवार होकर गश्त पर निकलने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी साईकिल की व्यवस्था कर मौके पर पंहुचे और पुलिस अधीक्षक के साथ शहर में गश्त की। रात के सन्नाटे में साईकिल पर पुलिस अधीक्षक को गश्त करते देख लोगों के मन में सुरक्षा की भावना प्रबल हुई और लोगों ने पुलिस अधीक्षक के इस प्रयास की खूब सराहना की। पुलिस अधीक्षक के साईकिल पर गश्त करने की खबर से जंहा सड़कछाप अपराधियों में भय का माहौल है तो वही पुलिस अधीक्षक की यह स्टाइल आम जनमानस में चर्चा का विषय बनी हुई है।