बिजली कटौती के विरोध में सपा नेताओं और अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन 

जनपद में लगातार भीषण बिजली कटौती से गुस्साए सपा नेताओं व अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में इकट्ठा होकर अलग अलग राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपकर राज्यपाल से मांग की है कि जनपद में हो रही लगातार अघोषित बिजली कटौती को तत्काल बंद किया जाए व नगर के शुगर मिल कॉलोनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर में घुसकर हुई लूट, बेटी की हत्या का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए।

इस दौरान सपा नेताओं ने बताया कि जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आई है तब से कानून व्यवस्था की हालत खस्ता हो गयी है और जनपद में भीषण गर्मी में बिजली विभाग द्वारा मनमानी कर अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिससे व्यापारी, छात्रों व गृहणियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन के दौरान सपा नेताओं ने बताया कि एक ओर प्रदेश के मुखिया योगी जी प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के निर्देश देते हैं तो वहीं दूसरी ओर आए दिन कोई न कोई बड़ी वारदात जनपद में हो जाती है जिससे योगी सरकार के कानून व्यवस्था के मजबूती मिलने के उनके दावे पर प्रश्नचिन्ह उठ जाता है।

ज्ञापन के दौरान प्रमुख रुप से सपा जिला उपाध्यक्ष अमित बाजपेई पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ला, सपा प्रदेश सचिव संजय कश्यप, नगर अध्यक्ष वसीम अहमद सिद्दीकी, मुलायम यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव मुकुल सिंह, जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता, पूर्व सभासद अमित त्रिवेदी रानू, जिला सचिव इंद्रपाल कुशवाहा, अखिल चंदेल, किसान संघ के अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा, अभिषेक शुक्ल, मोहित दीक्षित, विजय मिश्र, भूपेंद्र प्रताप सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।