सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा अपराधियों को संरक्षण देते हैं बीजेपी के नेता

सदर सीट से सपा विधायक व पूर्व मंत्री नितिन अग्रवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहाकि नैतिकता की बात करने वाली पार्टी बीजेपी के नेता अपराधियों को संरक्षण देते है। अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान नितिन अग्रवाल ने कहाकि बीजेपी ने कर्ज माफी का वायदा करके सत्ता तो पा ली लेकिन कर्जमाफी के नाम पर भाजपा ने किसानो से मजाक किया है। कहा कि भाजपा में जनप्रतिनिधियों की कोई वैल्यू नही हालात यह है कि अधिकारी ही नही सुनते जनप्रतिनिधियों की बात को। उन्होंने कहाकि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था भी पूरी तरह से खराब है। जो भजपा जीएसटी को लेकर विरोध करती थी वही जीएसटी लगा बैठी। कहा कि बिजली व्यवस्था बहुत खराब है और शीघ्र ही समाजवादी पार्टी बिजली कानून व्यवस्था को लेकर सड़क पर उतरेगी।