आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान

कछौना, हरदोई। विकासखंड कछौना के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 15 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक विकास खण्ड सहित पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कार्ड बनाने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर कैंप लगाए जा रहें हैं।

आशा वर्कर द्वारा चिह्नित किए गए परिवारों को कैंप की जानकारी दी जाएगी। वे आधार कार्ड, राशन कार्ड या परिवार की फोटो कापी लाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित की गई है। खंड विकास अधिकारी प्रमोद अग्रवाल ने बताया वर्तमान में ग्राम सभाओं में कैंप लगाकर छूटे हुए पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा पात्र व्यक्ति कैंप में पहुंच गए लाभ उठाएं। गंभीर बीमारियों के होने वाले नुकसान से बचें।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता