सावन के प्रथम सोमवार की स्पेशल रिपोर्ट

राज चौहान( हरदोई)-


आज सावन में प्रथम दिन और हरदोई ज़िले में स्तापित संकट हरण सकाहा शिवालय के सैकङों साल। हरदोई ज़िले के एक गाँव मे स्तापित संकट हरण शिवालय काफ़ी प्राचीन है, सावन के इस खाश महीने में शायद ही कोई चूकता हो जो दर्शन के लिए प्रभू संकट हरण के द्वार अपनी संकट हरने की कामना न लेकर आता हो।

सावन के महीने में ऐसा माना जाता है कि प्रभू भोलेनाथ अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं, और इसी श्रद्धा के साथ न की हरदोई ज़िले के हर कोने से बल्कि उत्तर प्रदेश व देश के हर कोने से प्रभू के दर्शन मात्र कांवरिया आते हैं, और अपने संकट हरने के लिए संकट हरण सकाहा में अपनी अर्जी दर्ज़ कराते हैं।

यहां सावन के महीने में लाखों हजारों में भगवान भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ लगी रहती है, इसी को देखते हुए हरदोई पुलिस प्रशासन यहां के लिए एक स्पेशल फोर्स तैनात कर यहां भेजती है, जो यातायात से लेकर जान-माल तक कि सुरक्षा में लगे रहते हैं और दर्शन के लिए दूर दूर से आये श्रद्धालुओं को सहायता प्रदान करते हैं।