विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सम्बन्ध में अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक सम्पन्न

आज मुख्यचिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में 1 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सम्बन्ध में अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक सभी विभागों ने अपने विभाग की कार्ययोजना मुख्य चिकित्साधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की। 

उन्होने कहा कि पंचायती राज विभाग और नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में एन्टी लार्वा का छिड़काव कराये तथा व्यापक स्तर पर साफ सफाई की जाये। झाड़ियों की कटाई की जाये ताकि स्क्रब टाईफस की बीमारी को पनपने से रोका जा सके। संचारी रोगो से बचाव को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये व सभी क्षेत्रों में ’’क्या करे, क्या न करे’’ के पोस्टर लगवाये जाये। सोर्स रिडेक्शन पर जोर दिया जाये। जल जमाव न होने दिया जाये।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी आरबीएसके डॉ प्रशान्त रंजन, जिला कृषि रक्षा अधिकारी एसएन राम, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक व समस्त अधिशासी अधिकारी सहित समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।