40 महिलाओं को “विशिष्ट महिला सम्मान”

“उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, लखनऊ महिला इकाई” के तत्त्वाधान में विश्व महिला दिवस के अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 40 महिलाओं को “विशिष्ट महिला सम्मान” से नवाजा गया ।

चिकित्सा, शिक्षा, रंगकर्म, पत्रकारिता, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, पेंटिंग, साहित्य धार्मिक ,गृह कार्य सेवा, समाज सेवा ,उद्यमिता एवं व्यापार सहित अनेक विधाओं में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को “विशिष्ट महिला सम्मान” से आदर्श व्यापार मंडल की महिला इकाई ने सम्मानित किया । “उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, लखनऊ महिला इकाई” के तत्वाधान में विश्व महिला दिवस के अवसर पर राजधानी के इंडिया अवध होटल, सप्रू मार्ग लखनऊ में “विशिष्ट महिला सम्मान समारोह” का आयोजन हुआ ।

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों चिकित्सा, शिक्षा, प्रशासन, साहित्य ,पत्रकारिता, व्यापार ,उद्योग, पेंटिंग पुलिस प्रशासन, रंगकर्म, के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को “विशिष्ट महिला सम्मान” से नवाजा गया समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में डीसीपी यातायात डॉ ख्याति गर्ग मौजूद रही । मुख्य अतिथि के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीसीपी मध्य श्री चिरंजीव सिन्हा मौजूद रहे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मौजूद रहे ।

संगठन की नगर अध्यक्ष श्रीमती अनिला अग्रवाल ने बताया चिकित्सा क्षेत्र से बलरामपुर अस्पताल की मशहूर चिकित्सा डॉ रेनू पंत, प्रशासन से पीसीएस अधिकारी एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव श्रीमती ऋतु सुहास, पत्रकारिता के क्षेत्र से भारत समाचार की मशहूर पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा, साहित्य के क्षेत्र से श्रीमती हर्षा श्रीवास्तव (अपर सचिव रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार), पुलिस प्रशासन से श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव (अपर पुलिस अधीक्षक यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड), रंगकर्मी के क्षेत्र से श्रीमती रत्ना अग्रवाल (अभिनेत्री एवं निदेशक), पेंटिंग के क्षेत्र से श्रीमती रीमा अग्रवाल, धर्म के क्षेत्र से 51 शक्ति पीठ की तृप्ति त्रिपाठी, शिक्षा के क्षेत्र से श्रीमती नीरा मलिक, गृह कार्य सेवा के क्षेत्र से रमा वर्मा, उद्यमिता के क्षेत्र से श्रीमती पुनीता भटनागर ,समाज सेवा के क्षेत्र से श्रीमती रजनी गुप्ता, शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र से ऋचा आर्या को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर व्यापार के क्षेत्र से संगठन की 25 महिला पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया । संगठन के पदाधिकारियों में सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से कु. शिखा मिश्रा ,श्रीमती सुनीता राय, श्रीमती अंजलि मौर्या, श्रीमती मीनू सक्सेना, कु. दीक्षा सक्सेना, श्रीमती मनोरमा मिश्रा ,श्रीमती दीपमाला, श्रीमती वर्तिका शुक्ला, श्रीमती सुष्मिता सिंह ,आराधना, श्रीमती कविता जैन, श्रीमती पल्लवी जोशी , सरिता तोमर, कुसुम वर्मा, ऋतु सिंह, श्रीमती प्रीति गुप्ता, श्रीमती अंतरा शर्मा, श्रीमती नेहा रस्तोगी, श्रीमती रेनू अग्रवाल रही ।