पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा रात्रि में औचक निरीक्षण

पुलिस बल की बैठक कर लिया गया रिफ्रेशर कोर्स कराने का निर्णय

कौशांबी। पुलिस अधीक्षक कौशांबी अभिनंदन सिंह ने प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए रात्रि में निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। पुलिस फोर्स के चुस्त दुरुस्त कार्यप्रणाली एवं हाईवे सुरक्षा के दृष्टिगत हाइवे ड्यूटी, पीआरवी, ढाबा, होटलों, टोल केंद्रों पर अचानक पहुंचकर निरीक्षण किया एवं सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

रात्रि निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कहीं ना कहीं पुलिसिया व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है। इसके मद्देनजर उन्होंने सभी थानों के उप निरीक्षकों मुख्य आरक्षियों, आरक्षियों को पुलिस व्यवहार व व्यवसायिक दक्षता का रिफ्रेशर कोर्स करवाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जिले के पुलिस बल की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि पुलिस बल को रिफ्रेशर कोर्स कराया जाना बहुत आवश्यक है। जिससे जनता में पुलिस द्वारा बेहतर व्यवहार कुशलता कायम किया जा सके।

IV 24 न्यूज़ कौशांबी ब्यूरो चीफ एम डी मौर्य की रिपोर्ट