धूमधाम से निकाली गयी श्री कृष्ण संकीर्तन रैली

रामू बाजपेयी

उबरीखेड़ा(हरदोई)- गुरुवार को हरदोई के उबरीखेड़ा गांव में अयोजित होने वाले गीता जयंती समारोह में हरे रामा हरे कृष्णा संकीर्तन रैली निकाली गई जिसमें तरह तरह की मनमोहक झांकियों के द्वारा श्रीकृष्ण का संकीर्तन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ हरीराम त्रिपाठी के द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ हुआ। संकीर्तन रैली में बाल कलाकारों द्वारा सजी राधाकृष्ण व भूत भावन भोलेनाथ की मनमोहक झाँकियाँ चार चांद लगा रही थीं।

संकीर्तन रैली को उवरीखेडा गाँव स्थित अध्यात्म विलास वाटिका से प्रारम्भ करके कमालपुर, सहसोगा, लखनौर, बराकाँट, कुर्रिया कलाँ, क्रौचताल, नरायनपुर, पचदेवरा तथा गजहा गांवों से होती हुई पुनः आश्रम में आकर विश्राम दिया गया।

आपको बताते चलें की उबरीखेड़ा गांव में गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया है जो 5 दिसम्बर से शुरू होकर 9 दिसम्बर तक चलेगा जिसमें तरह तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी के अंतर्गत गुरुवार को श्री कृष्ण संकीर्तन रैली का आयोजन किया गया।