भारत ने श्रीलंका के साथ खेली जा रही पाँच मैचों की एक दिवसीय श्रंखला में लंका का सूपड़ा साफ करते हुए श्रंखला 5-0 से जीत ली है । करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मध्यम गति के तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 42 रन पर पांच विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया । सीरीज में दमदार गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया । इसी मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 100 स्टंपिंग का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है । सचिन तेन्दुलकर 49 शतक के बाद कप्तान विराट कोहली ( नाबाद 110 ) ने अपना 30वाँ शतक लगाकर रिकी पोन्टिंग 30 शतक के साथ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं । आज श्रीलंका को पांचवें और अंतिम वनडे में रविवार को छह विकेट से हराकर पहली बार श्रीलंकाई जमीन पर 5-0 की क्लीन स्वीप की । पहले गेंदबाजी करते हुए
भारत ने श्रीलंका को पांचवें और अंतिम वनडे में 49.4 ओवर में 238 रन पर रोक दिया । श्रीलंका दौरे पर आज की जीत भारत की लगातार आठवीं जीत रही ।