शहर कोतवाल का पुतला जलाने के मामले में रीता सिंह के साथ 14 अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध एसएसआई ने लिखाई रिपोर्ट

एसपी ऑफिस के सामने शहर कोतवाल को अभद्र टिप्पणी कहने व पुतला जलाने के मामले में भाजपा नेत्री रीता सिंह समेत14 नामजद व 14 अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध एसएसआई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दें कि दो दिन पहले एक महिला के साथ कथित रूप से अभद्र व्यवहार करने व घर मे घुसकर तोड़फोड़ किये जाने के मामले को लेकर रीता सिंह आदि ने शहर कोतवाल का एसपी आफिस के सामने पुतला जलाया था।इस मामले में एसएसआई अशोक कुमार सिंह ने रीता सिंह सुषमा देवी मनोरमा आदि 14 नामजद व 14 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।