कम्प्यूटर ऑपरेटर/सीसीटीएनएस कर्मियों के साथ वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा सम्बन्धित गोष्ठी में शामिल हुए एसएसपी बदायूँ

पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा योजना “सवेरा” के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिक पंजीकरण, यूपी-112 इवेंट क्लोजर सिस्टम, यूपी-कॉप एप व सी-प्लान एप के सम्बन्ध में जनपद के समस्त कम्प्यूटर ऑपरेटर/सीसीटीएनस कर्मियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी ।

आपातकालीन पुलिस हेल्पलाइन 100 को 112 में परिवर्तित करने के साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग की प्रणालीगत व्यवस्था भी लागू की जा रही है जिसकी शुरुआत निराश्रित/असहाय वरिष्ठ नागरिकों से होगी । अन्य श्रेणी के नागरिकों को भी चरणबद्ध तरीके से सम्मिलित किया जायेगा । वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा योजना "सवेरा" के अन्तर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के निराश्रित/असहाय व्यक्तियों का नाम, पता, मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी का विवरण पंजीकृत किया जायेगा । पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों द्वारा यूपी-112 पर कॉल करने पर तत्काल पूर्ण विवरण उपलब्ध हो जायेगा जिससे पुलिस द्वारा उनकी तत्काल सहायता की जा सकेगी । इसके अतिरिक्त थाना स्तर पर वरिष्ठ नागरिक सेल का गठन किया जायेगा जिसके द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र में निवास कर रहे समस्त वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण सुनिश्चित करने, नियमित रूप से मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने एवं सुरक्षा सम्बन्धी सलाह देने का कार्य किया जायेगा । इस व्यवस्था के पर्यवेक्षण एवं सफल संचालन हेतु जनपद स्तर पर भी वरिष्ठ नागरिक सेल का गठन किया जायेगा जिसके द्वारा अपेक्षित कार्रवाई व कृत कार्रवाई की समीक्षा की जायेगी । आमजन द्वारा भी यूपी-कॉप मोबाइल एप के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक पंजीकरण किया जा सकता है ।

यूपी-112 द्वारा थानों को सुपुर्द किये गये इवेंट में कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु इवेंट क्लोजर सिस्टम उपलब्ध कराया गया है । इसके अंतर्गत थानों द्वारा यूपी-112 सम्बन्धी इवेंट में की गयी कार्रवाई जैसे- FIR, NCR, GD नंबर आदि का विवरण ऑनलाइन फीड किया जायेगा ।

यूपी-कॉप मोबाइल एप द्वारा विभिन्न प्रकार की 27 सुविधायें बिना थाना गये हुए आम नागरिकों को ऑनलाइन उपलब्ध करायी जा रही हैं । इसमें साइबर क्राइम से सम्बन्धित अपराध भी ऑनलाइन पंजीकृत कराये जा सकते है । इस मोबाइल एप को एन्ड्रॉयड व आईओएस दोनो सिस्टम पर डाउनलोड किया जा सकता है । इस एप के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया । 

S-10, ग्राम सुरक्षा समिति, पीस कमेटी, डिजिटल वालंटियर के उपरांत क्षेत्रीय व्यक्तियों से सीधे जुडने के क्रम में सी-प्लान मोबाइल एप विकसित किया गया है जिसमे प्रत्येक ग्राम/मोहल्ले से 10 सम्भ्रांत व्यक्तियों का नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं व्यवसाय आदि का विवरण दर्ज है जिसे नियमित रूप से अपडेट करत रहने हेतु निर्देश दिये गये ।