श्री राममंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर किया सहयोग

कछौना (हरदोई) : श्री राममंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में विधायक राजकुमार अग्रवाल ने अपने निजी आवास कछौना पर ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्य, व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग राशि जमा की।

विभाग कार्यवाहक सुनील जी ने राम नाम की महत्व पर प्रकाश डाला। यह श्री राम जी की मूर्ति है, जिसके चलते हमने कोरोना महामारी में मानवता की रक्षा कर विजय हासिल की। बड़ी से बड़ी आपदाएं महामारी छोटी पड़ गई। इस अभियान से प्रेरित होकर 11 वर्षीय छात्र रौनक अपनी अल्प बचत गोलक को तोड़कर 11सौ रुपए की धनराशि अविनाश जी को भेंट की। अवध क्षेत्र प्रांत के प्रचारक को कुल धनराशि एक लाख ग्यारह हजार भेंट दिए गए। इस दौरान नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, व्यापार मंडल संरक्षक रामखेलान गुप्ता, अतुल गुप्ता, अमरदीप गुप्ता, प्रबंधक डॉ० शिवराज सिंह पटेल, डॉक्टर नृपेंद्र वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख रतनलाल, वर्तमान ब्लाक प्रमुख रामरती, वरिष्ठ जन अनूप पांडे, प्रधान सोनेलाल गुप्ता, प्रधान राजेश वर्मा, अनिल सिंह, रवी वर्मा, सिंह नर्सिंग होम के डॉ० एस०के० सिंह, डॉ० के०के० मिश्रा, क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलेश वर्मा, पंकज वर्मा, विधायक प्रतिनिधि सिद्धू पाल उर्फ सिद्धू, मुकेश सिंह, राजकीय की ठेकेदार राजवीर सिंह, आशीष सिंह, रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, पवन शर्मा, सोनू पंडित सेमरा खुर्द, कोटेदार संघ के अध्यक्ष चंदन सिंह, सत्यम सिंह, विजय सिंह आदि ने बढ़ चढ़कर समर्पण अभियान में कदम बढ़ाए।

इस अवसर पर खण्ड संघचालक रुद्ध पाल जी, खंड कार्यवाहक शशिभूषण, सहकार्य वाहक अमित जी, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, महामंत्री शिवम मिश्रा, अनूप सिंह, निदेशक पैक्स पैड आशीष अग्रवाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता