प्रो कबड्डी में ‘यू०पी० योद्धा’ के स्टार रेडर ‘रिशांक देवाडिगा’ ने एक मैच में 28 रेड प्वॉइण्ट लेकर रचा इतिहास

प्रो कबड्डी में ‘यू०पी० योद्धा’ ने अभूतपूर्व प्रदर्शन से खेल प्रेमियों को चौंका दिया है । ‘यू०पी० योद्धा’ के खिलाड़ी और स्टार रेडर ‘रिशांक देवाडिगा’ के नाम इस मैच में एक ‘अप्रतिम कीर्त्तिमान्’ दर्ज हो गया है । जयपुर पिंक पैन्थर्स के साथ खेले गए इस एक मैच में सर्वाधिक २८ ‘रेड पॉइंट’ (कुल २७ रेड में) लेने वाले ‘यू०पी० योद्धा’ के खिलाड़ी (कप्तान) रिशांक देवाडिगा प्रो कबड्डी के पहले खिलाड़ी बने हैं । जयपुर पिंक पैन्थर्स को ५३-३२ के अंकों से पराजित कर, ‘यू०पी०योद्धा’ ने ‘प्ले-ऑफ़’ में पहुँचने की अपनी आशा जीवित रखी है। अभी ‘यू०पी० योद्धा’ को दो मैच खेलने हैं और ‘प्ले-ऑफ़’ में पहुँचने के लिए मात्र एक अंक चाहिए।