आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेन्सी ने कश्मीर घाटी में कश्मीर, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी में 23 स्थानों पर तलाशी ली। पहले एजेन्सी ने प्रारम्भिक जांच दर्ज की थी, जिसे कल शाम नियमित मामले में बदल दिया गया और तड़के से ही घाटी में तलाशी शुरू कर दी गई। सरकारी सूत्रों के अनुसार दिल्ली में करीब आठ हवाला डीलरों और व्यापारियों के यहां छापे मारे गये। जिन लोगों के यहां छापे मारे गये उनमें कट्टर अलगाववादी सईद अली शाह का दामाद अल्ताफ फंटूश और हुर्रियत कांफ्रेंस तथा जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के कुछ अलगाववादी नेता शामिल हैं। छापे में घाटी विभिन्न स्थानों से दस्तावेजों सहित करीब डेढ़ करोड़ रूपये बरामद किए गए हैं।
पिछले महीने दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा तीन अलगाववादी नेताओं नईम खान, फारूख अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे और तहरीक-ए-हुर्रियत के गाजी जावेद बाबा से पूछताछ के बाद यह छापेमारी की गई है। एक स्टिंग आपरेशन के दौरान नईम खान को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी गुटों से धन प्राप्त करने की बात स्वीकार करते हुए दिखाया गया था।