सिराथू, कौशाम्बी। जनपद में इन दिनों बेलगाम पुलिस कर्मियों की फौज खड़ी हो गई है। जहां देखो वहां एक नया प्रकरण सामने आ रहा है ऐसा ही एक मामला पिपरी थाना क्षेत्र के बिगड़ैल थानेदार का सामने आया है । सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है । जिसमें पिपरी थानेदार एक पत्रकार को धक्का-मुक्की करके पीटते नजर आ रहे हैं । ऐसे बेलगाम थानेदारों की भरमार जनपद कौशाम्बी में देखने को मिल रही है । ।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिपरी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पेरई में दूधनाथ पुत्र स्वर्गीय बद्री प्रसाद को तीस साल पहले 1990 में आवास के लिए पट्टा मिला था । जिस पर दूधनाथ का कब्जा है । और उस पर उसका पक्का मकान भी बना हुआ है । उसी मकान में उसकी पान की दुकान भी है जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है । दूधनाथ के इसी आवासीय मकान पर पखवारे भर पहले से पिपरी थाना की पुलिस जाकर उसे मकान खाली करने का दबाव बना रही है । जबकि पुलिस के बाद किसी भी संबंधित जिम्मेदार अधिकारी का लिखित आदेश नहीं हैै।